कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा की ओर से जल्द ही नई कार लांच की गई है। यह कार कुछ सस्ती बताई जा रही है और मार्केट में आने से कई कारों को अच्छी खासी टक्कर मिलेगी। महिंद्रा की ओर से यह कार एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट है जो जल्द ही कंपनी लांच करेगी। बताया जा रहा है कि काम्पैक्ट एसयूवी ग्राहकों के लिए यह काफी अच्छी कार है। लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। कंपनी की ओर से भारत की सड़कों पर कार की जांच की जा रही है। यह कब तक लांच होगी, आइए जानते हैं।

अगले साल तक हो सकती है लांच
महिंद्रा एक्सयूवी300 काम्पैक्ट एसयूवी अभी भारत में काफी पसंद की जा रही है। जानकारी मिल रही है कि जनवरी 2023 में यह कार लांच हो सकती है। इसे भारत में ही लांच करने की योजना है। महिंद्रा आटोमोटिव कंपनी इस सस्ती बताई जा रही एसयूवी कार को जल्द ही लांच करेगी। कंपनी ने 2020 में आटो एक्सपो के दौरान एमस्टेलियन सीरीज के पेट्रोल इंजन को शो किया था वह इंजन का विकल्प महिंद्रा एक्सयूवी300 के साथ भी मिल सकता है।
क्या है कार की खासियत
बता रहे हैं कि एक्सयूवी 300 को 1.2 लीटर वाला इंजन मिलेगा। यह काफी तेज होगा और 130 हार्सपावर केसाथ में 230 एनएम पीक टार्क की क्षमता के साथ है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट के बाहरी और अंदरूनी डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। यह काफी अच्छा लग रहा है। काम्पैक्ट एसयूवी अब कई अच्छे फीचर के साथ बाजार में है। अभी स्टाइल और डिजाइन को देखे तो नई एक्सयूवी300 शानदार होगी। यह एक्सयूवी700 और अन्य महिंद्रा स्कार्पियो के लिए तैयार रखा जा रहा है। और फीचर की बात करें तो एक्सयूवी 300 को फरवरी 2019 में भारत में लाया गया था। लेकिन इसका नया माडल इससे अच्छा है। इसमें टचस्क्रीन जानकारी और मनोरंजन का सिस्टम है। इसमें वायरलेस कारप्ले, डिजिटल उपकरण कंसोल व अन्य फीचर हैं। सुरक्षा के मामले में भी यह महिंद्रा की अन्य कारों की तरह सही है।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features