महिंद्रा कंपनी की ओर से लगातार गाड़ियों की विशेष रेंज पेश की जा रही है। पिछले दिनों में इसकी आई कुछ चार पहिया वाहनों ने अपनी गजब की पकड़ बाजार में बनाई है। पेट्रोल और डीजल सेगमेंट के बाद भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी की ओर से जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज से पर्दा हटेगा। बताया जा रहा है कि अगले महीने कंपनी अपनी पांच नई एसयूवी जो इलेक्ट्रिक वाहन होंगे उससे पर्दा हटा सकती है। आइए जानते हैं।
कंपनी ने जारी किया टीजर
कंपनी की ओर से वाहनों का टीजर जारी कर दिया गया है। दरअसल, भारत में कई कार कंपनियां हैं जो लगातार कुछ न कुछ पेश कर ग्राहकों को अपनी ओर करना चाहती हैं। भारत में गाड़ियों की खपत ज्यादा है लेकिन अभी कुछ सालों से यह मार्केट भी काफी डाउन है। पिछले दिनों ह्यूंडइ और एमजी कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पूरी तैयारी की बात कही है, लेकिन भारतीय कंपनी महिंद्रा इनसे आगे निकलते हुए अपनी कारों को अगले महीने ही लोगों के सामने पेश कर देगी।
15 अगस्त को होगी लांच, कराएं बुकिंग
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की ओर से 15 अगस्त को 5 एसयूवी गाड़ी से पर्दा हटाया जाएगा। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां होगी। भारत में एसयूवी गाड़ी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों का अब काफी दिलचस्पी दिख रही है। बताया जा रहा है कि एसयूवी में यह काम्पैक्ट साइज और मिड साइज की होगी जिसे कूपे स्टाइल की एसयूवी में भी देखा जा सकेगा। यह बोर्न इलेक्ट्रिक सीरीज है। यह कोई भी गाड़ी ऐसी नहीं है जो पेट्रोल या डीजल से इलेक्ट्रिक में लाया जा रहा हो। यह भारत में 2025 तक आ जाएगी, लेकिन इनकी बुकिंग कराई जा सकेगी। इससे कंपनी लाते ही इसको लोगों को डिलिवर कर सकेंगी।
GB Singh