Mahindra Scorpio S9 हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स!

नई दिल्ली: महिन्द्र की Scorpio गाड़ी को कौन नहीं जानता है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में बेहद पॉप्युलर एसयूवी है। इसी पॉप्युलैरिटी की वजह है कि कंपनी ने स्कॉर्पियो का नया वेरियंट एस9 लॉन्च किया है। महिन्द्रा स्काॢपयो एस 9 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है।

स्कॉर्पियो एस9 वेरियंट एसयूवी के एस11 वेरियंट से किफायती है, लेकिन इसमें ज्यादातर महत्वपूर्ण फीचर्स मौजूद हैं। केनिकली स्कॉर्पियो एस9 वेरियंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें भी 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन है, जो 140hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। एस9 वेरियंट में स्कॉर्पियो एस11 वेरियंट वाले कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

नई स्कॉर्पियो में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, कॉर्नरिंग प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नेविगेशन के साथ 5.9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM हैं। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग वील पर ऑडियो और क्रूज कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो की टक्कर टाटा हेक्सा और टाटा सफारी स्टॉर्म जैसी एसयूवी से है। टाटा की साल 2019 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली हैरियर एसयूवी भी महिंद्रा स्कॉर्पियो को टक्कर दे सकती है। वहीं, दूसरी ओर इस महीने के अंत में महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Alturas लॉन्च करने वाली है। इसके बाद साल 2019 में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी S201 लॉन्च होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com