मेकअप (makeup) की ये गलतियां आपके लुक को कर देंगी खराब, ध्यान रखिए ये बात #tosnews
मेकअप (makeup)करना आपको जरूर बहुत अच्छा लगता होगा। आप अच्छा मेकअप (makeup) भी करती होंगी। लेकिन क्या कभी-कभी आपको इसमें पूरे नंबर नहीं मिल पाते हैं। इसके पीछे आपकी वो गलतियां हैं, जिन पर आपका ध्यान ही नहीं जाता है। ये वो गलतियां हैं जिन पर अक्सर मेकअप (makeup) करने वाली लड़कियां ध्यान नहीं देती हैं। पर ये गलतियां छोटी होने के बाद भी आपकी मेकअप (makeup) पर की गई सारी मेहनत बेकार कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि इन गलतियों पर ध्यान दिया जाए…चलिए इनको
पहचान लीजिए- #tosnews
फाउंडेशन (foundation)नहीं है पहला स्टेप- #tosnews
मेकअप (makeup) करने वाले और न करने वाले दोनों ही सोचते हैं कि मेकअप (makeup) का पहला
स्टेप फाउंडेशन(foundation) होता है। लेकिन ये गलत है क्योंकि मेकअप (makeup) का पहला स्टेप स्किन को तैयार करना होता है। इसके लिए स्किन की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइशचराइजिंग करना जरूरी हो जाता है। इसलिए सबसे पहले अपने चेहरे की सफाई फिर टोनिंग और मॉइशचराइजिंग भी जरूर कीजिए। फ्लॉलेस मेकअप (makeup)के लिए ये
जरूरी है। #tosnews
मेकअप (makeup)और लाइट- #tosnews
मेकअप (makeup) करते हुए अक्सर आपने सितारों के वीडियो देखे होंगे, वो लोग बहुत सारी लाइट में मेकअप (makeup)करते हैं। हैं न… बस यही होता है मेकअप के समय (makeup) लाइट का सही होना। अगर कम लाइट में मेकअप (makeup)किया जाएगा तो आपको सही शेड का अंदाजा ही नहीं मिलेगा। वहीं ये मेकअप (makeup)अलग-अलग रंगों वाली लाइट में किया जाएगा तो भी मेकअप (makeup)का सही लुक नहीं मिल पाएगा। इसलिए कोशिश यही करें नेचुरल लाइट वाले माहौल में ही मेकअप (makeup)करें। इससे चेहरे का सही बिम्ब शीशे
पर नजर आता है। #tosnews
कंसीलर का इस्तेमाल- #tosnews
कंसीलर चेहरे की कई कमियों को छुपा लेता है। लेकिन यहीं पर कंसीलर का असर गलत हो सकता है। क्योंकि अगर इसका शेड सही नहीं है तो ये आपके चेहरे की
कमियां छुपने की बजाए और दिखाने लग जाएगा। आपको इसके लगाने का फायदा नहीं
बल्कि नुकसान ही होने लगेगा। इसलिए कंसीलर खरीदते समय इसके शेड पर ध्यान
दें साथ में स्किन पर इसके असर को भी इगनोर न करें।
होंठ भी चाहें केयर- #tosnews
होंठ उम्र बढ़ने के साथ अपना रंग खोने लगते हैं। फिर इस पर कोई भी लिपस्टिक लगा लीजिए ये अच्छे नहीं लगेंगे। इसलिए होंठों को कभी भी इगनोर न करें। बाकी त्वचा की तरह होंठों का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके लिए इन पर भी नियम से स्क्रबिंग और मॉइशचराइजिंग जरूर करें। इस पर समय-समय पर लिप बाम भी जरूर लगाएं। हफ्ते में एक बार होंठों पर स्क्रब करना सही रहता है। जानकार मानते हैं कि लिप पर वो कलर इस्तेमाल करें जो इनका नेचुरल कलर हो।
नीचे की पलक- #tosnews
कई लड़कियां मेकअप(makeup) करते हुए मस्कारा ऊपर के साथ नीचे की पलकों में भी लगा लेती हैं। लेकिन ऊपर की तुलना में नीचे की पलकों में मस्कारा हल्का ही लगाना चाहिए। ऐसा न होने पर आंखों के किनारों के रिंकल आसानी से नजर आ जाते हैं। और मेकअप (makeup)पर की गई मेहनत बेकार ही हो जाती है।
Author– चयनिका निगम