नई दिल्ली: गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से 60 गेमिंग ऐप को हटा दिया है। गूगल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सिक्योरिटी फर्म चेक.प्वाइंट की रिपोर्ट के बाद मैलवेयर वाले 60 गेम ऐप को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है।
इन सभी ऐप्स पर पॉर्नोग्राफी विज्ञापन आते थे और इसके जरिए यूजर्स से प्रीमियम सर्विस के लिए पैसे लिए जाते थे। सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा था इन ऐप्स पर पॉपअप विज्ञापन आते हैं। इन ऐप में ।
AdultSwine नाम का मैलवेयर भी था जो कि हिडेन रूप से था। इस मैलवेयर वाले गेमिंग ऐप्स को 3.7 मिलियन बार डाउनलोड्स किया गया है। वहीं चेक प्वाइंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इन ऐप पर आने वाले पॉप.अप विज्ञापन गूगल के नहीं थे।
गेमिंग ऐप्स में मौजूद मैलवेयर यूजर्स से फर्जी सिक्योरिटी ऐप भी डाउनलोड्स करवाता था जिसके जरिए हैकर्स आपके फोन में आसानी से पहुंच सकते थे और आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकते थे। जिन ऐप्स को प्ले-स्टोर से हटाया गया है उनमें Paw Puppy Run Subway Surf, Shin Hero Boy Adventure Game, Drawing Lessons Lego Ninjago, Addon Sponge Bob for MCPE जैसे गेमिंग ऐप शामिल हैं।