आर्थिक रूप से कमजोर लोग, श्रमिक वर्ग और रोजाना काम कर कमाने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार की एक योजना काफी मददगार साबित हो सकती है। इसमें बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए कुछ पैसा निवेश करना पड़ता है जिसके बाद उन्हें पेंशन मिलती है। यह योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है। इसमें निम्न आय वर्ग वाले निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं योजना के बारे में।
कौन कर सकता है निवेश
यह योजना काफी अच्छाई बताई जा रही है। इसमें मजदूरों को भी भविष्य में पेंशन देने की बात कही गई है। सरकार की ओर से यह योजना उन लोगों के लिए है जो रेहड़ी पटरी के दुकानदार हैं और रिक्शा चलाते हैं। इसके अलावा निर्माण कार्य करने वाले मजदूर और असंगठित क्षेत्र के लोग भी अपने बुढ़ापे के लिए अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं। इसमें मजदूरों को पेंशन की गारंटी सरकार की ओर से दी जाती है।
कितना करना होगा बचत
सरकार की इस योजना में ज्यादा पैसा भी नहीं निवेश करना है। क्योंकि यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए है इसलिए इसमें सिर्फ दो रुपए रोज बचाते हैं तो आप साल में 36 हजार रुपए पेंशन पा सकते हैं। इस लिहाज से देखें तो आपको योजना के तहत 55 रुपए हर महीने जमा करने होंगे। साथ ही 18 साल की उम्र वाले रोज दो रुपए जमा करते हैं तो 36 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। अगर 40 साल की उम्र में कोई बचत शुरू करता है तो उसे हर महीने कम से कम 200 रुपए तो जमा करेने ही होंगे। फिर इसमें 60 साल के बाद पेंशन मिलने लगेगी। 60 साल के बाद आपको 3000 रुपए पेंशन हर माह मिल सकती है। इसके लिए एक बचत खाता किसी बैंक में और उम्र 40 साल से ज्यादा न हो। आप पंजीकरण किसी भी कामन सर्विस सेंटर में करा सकते हैं। चाहे तो योजना के पोर्टल पर जा सकते हैं। इसमें आधार कार्ड भी लगता है। योजना में आवेदन करने वाले 15 हजार रुपए से ज्यादा न कमाते हों। इसके लिए 18002676888 पर काल कर सकते हैं।
GB Singh