सावन के महीने में जहां सोमवार को अतिविशिष्ट माना जाता है वही मंगलवार भी अपनी एक खास जगह रखते हैं। इस दौरान महादेव की पूजा के साथ ही माता पार्वती की पूजा भी की जाती है। मंगलवार को मंगला गौरी व्रत करने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और माता का आशीर्वाद भी मिलता है। आइए जानते हैं।

क्यों खास है मंगला गौरी व्रत
पंचांग के अनुसार देखें तो सावन के पूरे महीने में सोमवार को विशेष महत्व दिया जाता है। यह एक ऐसा महीना है जब सोमवार को ही पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ मंदिरों में जुटती है। लेकिन सोमवार की तरह की सावन में मंगलवार का भी महत्व होता है। इस दिन लोग माता पार्वती की पूजा करते हंै। यह मंगलवार के दिन मनाया जाता है। पहला व्रत 19 जुलाई को मनाया गया है। इस दिन व्रत करने से बाधाएं दूर होती हैं।
मंगला गौरी व्रत में करें उपाय
मंगला गौरी के व्रत में कुछ उपाय करना जरूरी है। ज्योतिषशास्त्र में मंगला गौरी के व्रत में कई उपाय भी बताए गए हैं। इनसे वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है। इसके लिए लाल रंग के कपड़े में दो मुट्ठी दाल रखें और किसी गरीब को दान करें। मिट्टी के खाली पात्र को बहते जल में प्रवाहित करें जिससे विवाह में मुश्किल खत्म होगी। इस दिम ओम गौरी शंकराय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए जब आप व्रत करते हैं। इस मंत्र का जाप पूरे सावन के महीने में करें।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features