Manmarziyaan First Review: बी-टाउन सेलेब्स ने बताया कैसी है फिल्म

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी मनमर्जियां इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू,विक्की कौशल लीड रोल में हैं. रिलीज से पहले बी-टाउन स्टार्स के लिए मुंबई में मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर मनमर्जियां की जमकर तारीफ की है. साथ ही बताया कि मूवी कैसी बनी है.

अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ कल्कि कोचलिन फिल्म देखने के बाद सरप्राइज हो गई हैं. ट्विटर पर उन्होंने लिखा- ”मुझे यकीन नहीं होता कि ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म तुमने बनाई है. विक्की और तापसी शाइन कर रहे हैं. जूनियर बच्चन मॉर्डन Mr Darcy हैं.”

हैप्पी भाग जाएगी के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया- ”वेलकम बैक जूनियर बच्चन! तुमने कैसे ये कमाल कर दिखाया. बधाई हो अनुराग कश्यप. तापसी पन्नू और विक्की कौशल आपके चरण कहां हैं भाई? आनंद एल राय आपने एक और ईमानदार फिल्म बनाई है.

गोल्डी बहल ने लिखा- ”मेरे 2 खास दोस्त अनुराग कश्यप और जूनियर बच्चन ने स्क्रीन पर जादू बिखेरा है. मनमर्जियां बहुत पसंद आई. विक्की और तापसी शानदार थे.

साकिब सलीम ने ट्वीट कर लिखा- ”मनमर्जियां की खूबसूरती प्यार की कठिनाइयों और इसके विजुअलाइजेशन में है. तीन जबरदस्त परफॉर्मेंस और मास्टर डायरेक्टर ने एक प्यारी फिल्म दी है. अमित त्रिवेदी आपने तो होम रन मार दिया. सभी को बधाई. फिल्म ने तीन बेहतरीन और प्यारे करेक्टर दिए. बहुत मजा आया.”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com