598776119

Market: सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचा, निफ्टी हुआ ऑलटाइम हाई!

मुम्बई: मुम्बई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज पहली बार 38000 अंक के पार चला गया। घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निरंतर पूंजी प्रवाह के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के शेयरों को लिवाली का समर्थन मिला जिससे सेंसेक्स 162 अंक उछल कर 38,050.12 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया।

598776119

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,495.20 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 162.56 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 38,050.12 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.20 अंक यानी 0.39 प्रतिशत उछल कर 11,495.20 अंक पर पहुंच गया।

विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के साथ.साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली और बेहतर तिमाही नतीजे से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। प्राथमिक आंकडो़ं के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों एफपीआई ने कल 568.63 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

घरेलू संस्थागत निवेशक भी 30.25 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव से एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला.जुला रुख रहा। शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.89 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.83 प्रतिशत चढ़ा जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com