BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को 2,42,08,041.64 करोड़ रुपये के साथ अपने अभी तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा BSE बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ने भी पहली बार 56,000 प्वाइंट को छूने में कामयाबी हासिल की। सुबह के कारोबार के दौरान, 30-शेयर वाला BSE बेंचमार्क इंडेक्स 312.44 अंकों की उछाल के साथ अपने अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर 56,104.71 अंक पर पहुंच गया था।
अपनी पिछली बढ़त को बरकरार रखते हुए , BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी 2,42,08,041.64 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 0.38 फीसद यानी 209.69 अंकों की बढ़त के साथ 55,792.27 अंकों पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिनों के अंदर निवेशकों की संपत्ति में भी 5,33,192.73 करोड़ रुपये का उछाल आया है।
पिछले हफ्ते के दौरान भी टॉप 10 में से टॉप की आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। टॉप की आठ कंपनियों ने पिछले सप्ताह अपने बाजार मूल्यांकन में कुल 1,60,408.24 करोड़ रुपये जोड़े थे। जिसमें Reliance Industries Limited और Tata Consultancy Services ने इक्विटी में तेजी के रुख के बीच सबसे अधिक योगदान दिया था। पिछले हफ्ते में, 30 शेयरों वाले BSE बेंचमार्क सेंसेक्स में 2.13 फीसद यानी 1,159.57 अंक का उछाल देखने को मिला था।
पिछले हफ्ते भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स ने पहली बार 55,000 का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की थी। इस दौरान सेंसेक्स 55,487.79 के स्तर पर पहुंच गया था। इसके अलावा पिछले सप्ताह के दौरान BSE में भी तेजी देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते, 30 शेयरों वाले BSE बेंचमार्क सेंसेक्स में 2.13 फीसद यानी 1,159.57 अंक का उछाल देखने को मिला था। इस दौरान टॉप 10 कंपनियों में से दो कंपनियों के एम-कैप में गिरावट भी देखने को मिली। इन कंपनियों में State Bank Of India (SBI) और Bajaj Finance का नाम शामिल था।