अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वार की आशंकाओं और तेल कीमतों के चलते तमाम एशियाई बाजार गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.29 फीसद की गिरावट के साथ 22276 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 2831 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 28719 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 2348 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 24283 केस्तर पर, एसएंडपी 500 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 2723 के स्तर पर और नैस्डैक 0.39 फीसद की बढ़त के साथ 7561 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
पीएसयू बैंक शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली पीएसयू बैंक शेयर्स में है। बैंक (0.12 फीसद), ऑटो (0.07 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.09 फीसद), एफएमसीजी (0.39 फीसद), मेटल (0.19 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.12 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
टेक महिंद्रा टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 20 हरे निशान और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफ्राटेल, एचसीएलटेक और रियालंस के शेयर्स में है। वहीं, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो, आईओसी, एनटीपीसी और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में गिरावट है।