मुम्बई: एक्ट्रेस अनुष्का और क्रिकेटर विराट की शादी के बाद दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की खबरें इंटरनेट पर छाई हैं। दीपिका और रणवीर अभी शादी करें या न करें इस की कोई पुष्टिï नहीं है। पर इस बीच एक औैैर बालीवुड एक्ट्रेस की की शादी की बात सामने आयी है। यह एक्टे्रस इसी साल अप्रैल में शादी कर सकती हैं।

हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा की। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार सोनम और आनंद अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। खबर हैं कि यह एक सिंपल वेडिंग होगी, जिसमें केवल खास मेहमानों को ही बुलाया जाएगा।
आनंद और सोनम पिछले 3 सालों से रिलेशनशिप में हैं लेकिन अभी कुछ समय से ही वे अपने प्यार को सबके सामने एक्सप्रेस भी करने लगे हैं। न्यू इयर का एक विडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें सोनम और आनंद एक दूसरे को गले से लगाए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आनंद आहूजा दिल्ली बेस्ड बिजनसमैन हैं।
दोनों पिछले 3 सालों से चुपके-चुपके एक.दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है। वे कभी इवेंट्स में तो कभी लंदन वकेशन पर भी साथ दिख चुके हैं।
कहा तो यह भी जा रहा है कि 2018 में सोनम को मिलाकर कपूर फैमिली में 2 शादियां होंगी। उनके कजिन मोहित मारवाह फरवरी में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला से दुबई में शादी करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सोनम की शादी के लिए जोधपुर की लोकेशन भी बुक करा दी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features