ब्रहस्पति हो रहे हैं अस्त
पंचांग के अनुसार, फरवरी में 21 तारीख के बाद लग्न बंद हो गए हैं। अब डेढ़ माह तक किसी प्रकार की कोई शादी नहीं होगी। मार्च और अप्रैल के आधे माह तक शादी बंद रहने के बाद मुहूर्त शुरू होगा। यह 15 अप्रैल से शुरू होगा। शादी के लिए अप्रैल में 10 लग्न और मई में 19, जून में 17 लग्न, जुलाई में नौ लग्न हैं। जो लग्न बंद हो रहे हैं उसका कारण बृहस्पति अस्त होना है। बृहस्पति देवगुरु माना जाता है। और यह खरमास कहलाता है जो 14 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा। फिर 10 जुलाई से लेकर चार नंबर तक शुभ कार्य नहीं होंगे। तब चातुर्मास पड़ रहा है।
कौन-कौन से दिन है मुहूर्त
पंचांग की माने तो शुभ मुहूर्त पर शादी के लिए लोगों को डेढ़ माह तक रुकना पड़ेगा। इसके बाद अप्रैल से लेकर जुलाई तक लग्न मिलेगा। अप्रैल में जहां 15 से 23 और 27 तारीख को, मई में 2 से 4, 9 से 21 और 24 से 26 और 31 तारीख को मुहूर्त है। जून में 1 और 5, फिर लगातार 17 तारीख तक और फिर 21 से 23 तारीख तक मुहूर्त है। जुलाई में 2 से 10 तारीख और नवंबर मेमं 24 से 28 तारीख तक मुहूर्त है। फिर दिसंबर में 2 से 4 और 7 से 9 औ 14 से 16 तारीख तक मुहूर्त है।
GB Singh