गर्मी भीषण पड़ रही है और इस मौसम में शादी के लग्न भी आ गए हैं। ऐसे में मेहमाननवाजी में गर्मी को परे रखना होगा। पंचांग के अनुसार देखा जा रहा है कि इस माह में शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। क्योंकि अक्षय तृतीया को बेहद शुभ माना जाता है और इसी दिन से देवउठनी एकादशी भी पड़ रही है। इस मुहूर्त में सभी तरह के शुभ कार्य होते हैं और शादी विवाह को बेहद खास माना जाता है। फिर इसी महीने रणबीर और आलिया भट्ट की भी शादी हो रही है। तो इस माह में काफी अच्छा लग्न होने की वजह से योग बन रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
17 अप्रैल से शुरू होंगी शादियां
हिंदूओं में शादी के लिए मुहूर्त को देखना बेहद शुभ माना जाता है और शादियां बिना मुहूर्त देखे नहीं होती। अक्षय तृतीयी 17 अप्रैल को पड़ रही है और इसी दिन से शाादियों का शुभ मुहूर्त भी शुरू हो रहा है। पंचांग के मुताबिक, चैत्र मास में पूर्णिमा के बाद से ही शादी होने लगती है। इसके अलावा जनेऊ, मुंडन और घर में प्रवेश के अलावा और भी कई काम शुरू हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल से लेकर शादी का मुहूर्त जुलाई तक रहेगा। बीच – बीच में तिथियां निकलती रहेंगी।
कब-कब हैं शुभ लग्न
शुभ लग्न के लिए पंचांग की माने तो अप्रैल में ही करीब पांच लग्न हैं। इसमें 17 अप्रैल के अलावा 19 तारीख फिर 21 से 23 तारीख और उसके बाद 28 अप्रैल को शादी हो सकती है। फिर मई में 13 लग्न पड़ेंगे। यह 2 औ 4 तारीख के अलावा 9 मई से 13 मई तक लगातार हैं और उसके बाद 17 और 18 मई को है। फिर 20, 25, 26 और 31 मई को शादी हो सकती है। जून में शादी के लिए नौ मुहूर्त निकल रहे हैं। जिसमें 6, 8 और फिर 12 से 16 जून फिर 21 व 22 को शादी का लग्न है। इसी तरह जुलाई में चार मुहूर्त में शादी हो सकती है। जिसमें तीन व पांच, छह के अलावा आठ जुलाई है। इसके बाद लग्न नवंबर में आएगी।
GB Singh