जाना पहचाना फीचर
वाट्सऐप ने पिछले कुछ समय में कई शानदार फीचर और सुविधाओं को लोगों के सामने लाया है। जिसमें लास्ट सीन को छिपाने से लेकर मैसेज का रिएक्शन भी शामिल है। अब मीडिया मेंआई रिपोर्ट के अनुसार आइओएस पर ऐप का नया बीटा वर्जन जल्द आ जाएगा। इसमें पता चलेगा कि यह नया मैसेज रिएक्शन फीचर है। फीचर कुछ-कुछ इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसा है क्योंकि यह दोनों कंपनियां मेटा कंपनी की है। और यह पहले ही पता चल चुका है कि यह तीनों ऐप एक ही तरह के मैसेजिंग सिस्टम को एक कर सकता है।
बिना टाइप किए रिप्लाय
अभी तक मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज को एक में कर दिया है। यह मर्ज करने से दोनों ही मंच एक ही मैसेजिंग फीचर को सपोर्ट करने लगे हैं और क्रास प्लेटफार्म मैसेज भेजने के लिए इसको उपयोग करते हैं। अभी तक इंस्टाग्राम में एक पोस्ट अपलोड करते हैं तो उसे फेसबुक में भी देखा जा सकता है। इससे एक पोस्ट दोनों ही जगह लोकप्रिय होती है। इसके अलावा रील भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक ही रहती है। लेकिन बिना टाइप किए रिप्लाय का विकल्प आईओएस पर बीटा वर्जन में आएगा। इसमें मैसेज रिएक्शन फीचर होगा। अब इसका इंतजार करना होगा कि यह कब आएगा।