चीन की हुआवे ने अपने Mate 9 स्मार्टफोन का 6जीबी रैम वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल Mate 9 स्मार्टफोन 4जीबी रैम के साथ पेश किया था। इसकी कीमत 699 यूरो यानी करीब 51,600 रुपए है।
वॉट्सऐप यूज करने वालों के सबसे बड़ी खबर
आपको बता दें कि इस फोन को चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कुवैत, मलेशिया, सउदी अरब, थाइलैंड और यूएई में लांच किया गया था। इसे भारत में लॉन्च कब किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
हुवावे मेट 9 के फीचर्स
इस फोन में 5.9 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है। ये फोन हाईसिलिकॉन किरिन 960 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एआरएम माली-जी71 जीपीयू दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम करता है।
इसमें रियर पैनल पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर है जो गेस्चर को भी सपोर्ट करता है। इसमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 12 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। ये दोनों ही कैमरा f/2.2 अपर्चर स्पीड से लैस है। इसके अलावा इसके रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, हाइब्रिड जूम, डुअल-टोन डुअल-एलईडी फ्लैश और हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम फीचर दिए गए हैं। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर स्पीड के साथ 8 मेगापिक्सल का है।
इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन 20 मिनट के चार्ज में पूरे दिन चल सकता है।