टोक्यो ओलंपिक खत्म हो चुका है पर उसको लेकर अब भी कई कहानियां सामने आ रही हैं। अब हाल ही में एक कहानी जपान से सामने आ रही है। इस कहानी के मुताबिक जापान के प्लेयर ने गोल्ड मेडल जीता था जिसे वहां के एक मेयर ने खा लिया। चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
मेडल हाथ में लेकर दांत से चबा लिया
जापान की एक महिला सॉफ़्ट्बॉल एथलीट मियू गोटो के साथ एक अजीब कारनाम हो गया। दरअसल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वो अपने देश गईं। वहां पर जा कर उन्होंने मेयर के साथ अपनी जीत की खुशी का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी जीता हुआ मेडल उनके हाथ में दे दिया। हालांकि उनके इस जश्न में भंग पड़ गया। दरअसल वहां के मेयर ताकाशी कावामूरी ने गोटो को ओलंपिक से मिले गोल्ड मेडल को अपने दांतों में दबाया तो वो टूट गया। उस वक्त गोटो की पूरी खुशी मातम में ही बदल गई था। हालांकि अपनी इस हरकत के लिए बात में मेयर ने माफी भी मांगी थी। सोशल मीडिया पर मेयर का ये कारनामा अब तेजी से शेयर हो रहा है। कुछ लोग इस वाक्ये पर गुस्सा रहे हैं तो कुछ हंस–हंस कर लोटपोट हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट का कुश्ती महासंघ को पलटवार, कही ये बात
ये भी पढ़ें- धोनी के रास्ते चले हार्दिक पांड्या, इस काम में कर रहे काॅपी
ओलंपिक समिती देगी नया गोल्ड मेडल
ये खबर द जापान टाइम्स में भी छपी थी। समाचार एजेंसी के मुताबिक जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके मुताबिक मेयर ने मेडल को अपने हाथों में लिया और फिर उसे अपने दांतों से काट लिया। उस वक्त मेडल टूटने की आवाज भी आई थी। इस घटना के बाद कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ लोग इस वाक्ये पर गुस्सा रहे हैं। हालांकि खबर मिली है कि ओलंपिक समिति टूटे हुए मेडल को रिप्लेस कर रही है। एजेंसी ने बताया कि मेयर ताकाशी ने माफी मांग ली इसके बावजूद नागोया सिटी हाॅल को 7000 से भी ज्यादा काॅल आए थे जिसमें लोग उनकी इस हरकत की आलोचना कर रहे थे। मालूम हो जिस वक्त मेडल टूटने की आवाज मेयर के मुंह से आई उस वक्त मेडल जीतने वाली खिलाड़ी की तो आह ही निकल गई थी।
ऋषभ वर्मा