नई दिल्ली, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भले ही मेहमान टीम को हार मिली हो, लेकिन एक खिलाड़ी ने जबरदस्त छाप छोड़ी। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल थे। एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 10 विकेट चटकाए। वे ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी थे।
मुंबई टेस्ट मैच में परफेक्ट 10 लेने वाले एजाज पटेल को मुंबई क्रिकेट संघ और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने खास गिफ्ट दिया है। दरअसल, मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डाक्टर विजय पाटिल ने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर एजाज पटेल को भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच की आधिकारिक स्कोरशीट प्रदान की। वहीं, न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने अपनी जर्सी और सिग्नेचर की हुई एक बाल एमसीए के म्यूजियम को दी।
You just cannot miss this 🗣️ 🎥@ashwinravi99 & @AjazP in one frame 👍 👍
Stay tuned for this folks ⌛
Interview coming up soon on https://t.co/Z3MPyesSeZ#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/mCzzMuQ7aZ
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
उधर, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एजाज पटेल को खास तोहफा दिया। भारतीय टीम के आफ स्पिनर आर अश्विन ने एजाज पटेल को भारत की एक जर्सी उपहार में दी, जिस पर भारत के हर एक खिलाड़ी के सिग्नेचर थे। इस तरह ये जर्सी और गिफ्ट एजाज पटेल के लिए खास रही। एजाज पटेल ने मैच में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के एकमात्र खिलाड़ी रचिन रवींद्र थे, जो तीन विकेट लेने में सफल रहे थे।