Meesho IPO में निवेश करने का आखिरी मौका
शॉपिंग ऐप मीशो अब जल्द शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाला है। कंपनी अपने आईपीओ (Meesho IPO) के जरिए 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। मीशो आईपीओ (Meesho IPO GMP) को निवेशकों की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। मसलन पहले दिन ही मीशो आईपीओ फुली सब्सक्राइब्ड हो गया।
निवेशक इस आईपीओ में खास दिलचस्पी इसलिए भी दिखा रहा है क्योंकि ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी (IPO GMP) कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। इसके साथ ही ई-कॉमर्स शॉपिंग ऐप में ये काफी फेमस ब्रांड है। लोग इससे शॉपिंग करना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें सामान किफायती कीमत पर मिल जाता है।
सबसे पहले जानते हैं कि इसे अब तक कितना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है?
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
दिन QIB रिटेल निवेश कुल
पहले दिन 2.18% 4.13% 2.46%
दूसरे दिन 7.15% 9.65% 8.28%
मीशो आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
कब खुला 3 दिसंबर
कब बंद होगा 5 दिसंबर
अलॉटमेंट कब हो सकती है 8 दिसंबर
लिस्टिंग कब हो सकती है 10 दिसंबर
मीशो आईपीओ से जुड़ी बेसिक डिटेल्स
फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये
लॉट साइज 135 शेयर्स
इश्यू साइज 48,83,96,721 शेयर्स (5421.20 करोड़ रुपये )
फ्रेश इश्यू 38,28,82,882 शेयर्स (4250 करोड़ रुपये)
ऑफर फॉर सेल 10,55,13,839 शेयर्स (1171.20 करोड़ रुपये)
ब्रोकरेज फर्म ने क्या दी सलाह?
एंजेल वन की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्योंकि इसका पीई रेश्यो(Price to Earning Ratio) नेगेटिव है। इसलिए इसकी वैल्यूएशन नहीं की जा सकती। आप इसके वित्तीय प्रदर्शन EBITDA भी नेगेटिव देख सकते हैं। हालांकि इन सबके बावजूद एंजेल वन से लॉग टर्म खरीदने की सलाह दी है। शॉर्ट टर्म में इसे लेकर पैसा बढ़ाने की न सोचे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features