नई दिल्ली: बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक स्टार अनिल कपूर ने भी पीएम मोदी से खास मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद अनिल कपूर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री से हुई बातचीत के बाद पीएम मोदी के कायल हुए कपूर ने ट्वीट के जरिए इस मुलाकात की जानकारी देते हुए अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं। अनिल कूपर ने मोदी से हुई उनकी मुलाकात की तस्वीर के साथ ट्वीट किया। उन्होंने लिखा मुझे आज आदरणीय प्रधानमंत्री मोदीजी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआण् मैं उनसे हुई बातचीत से प्रेरित हुआ उनकी दूरदर्शिता और करिश्मा त्वरित प्रभाव डालने वाला है मैं उनसे व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात का अवसर प्रदान करने के लिए उनका आभारी हूं।
बता दें कि पिछले सप्ताह करण जोहर, रणवीर सिंह, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे कई स्टार ने भी नई दिल्ली में मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का एजेंडा फिल्म टिकट पर वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी में कटौती के लिए उनको धन्यवाद देना था। इसके अलावा वे इस विषय पर बातचीत करना चाहते थे कि राष्ट्र निर्माण में फिल्म की कितनी भूमिका हो सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features