टेलीग्राम मैसेज भेजने का अंदाज बदल रहा है, बढ़ सकते हैं यूजर्स

सोशल मीडिया में इंस्टेंट मैसेंजर सर्विस ऐप में अभी वाट्सऐप का जलवा है। लेकिन पिछले दिनों आई एक खबर से वाट्सऐप को काफी घाटा हुआ और काफी यूजर्स ने वाट्सऐप छोड़ दिया। खबर के मुताबिक, यह बात चर्चा में आई कि वाट्सऐप आपकी निजी जिंदगी में हस्तक्षेप करेगा और आपके मैसेज पर नजर रखेगा। हालांकि बाद में वाट्सऐप ने सफाई दी और बताया कि वह ऐसा कुछ नहीं कर रहा है। वह यूजर के कुछ अधिकार लेना चाह रहा है लेकिन उसके लिए यूजर को अपनी हामी भरनी होगी। इसके बाद वाट्सऐप से लोग हटकर टेलीग्राम और सिग्नल जैसे अन्य प्लेटफार्म में आ गए। अब टेलीग्राम अपने यूजर के बीच में नई पहचान बना रहा है। उसने कुछ फीचर लांच किए हैं। आइए जानते हैं।

टेलीग्राम देगा अलग अनुभव
टेलीग्राम का उपयोग लोग मैसेज से ज्यादा अपनी बड़ी फाइल को शेयर करने के लिए करते हैं। लोग इसमें मूवी और अच्छी वीडियो तक शेयर करते हैं। जबकि यह सुविधा वाट्सऐप पर नहीं है। अब टेलीग्राम अपने आईफोन और आईपैड ऐप के लिए मैसेज के रिएक्शन, अनुवाद, छुपे हुए मैसेज और कई अन्य फीचर को जोड़ा जा रहा है। इसके काम करने का ढंग भी अलग है।

कैसे काम करेंगे फीचर्स
अगर आपको मैसेज पर थम्स अप इमोजी लानी है तो मैसेज बबल पर दो बार टैप करेंगे। इसे आप सेटिंग से जाकर बदल भी सकते हैं। आप चाहें तो अपने संदेश को अनुवाद भी कर सकते हैं। यह दूसरी भाषा में आसानी से हो सकेगा। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर इसका उपयोग करना होगा और यह मेनू में अनुवादबटन के साथ एड हो जाएगा। आप किसी भी भाषा को हटा भी सकते हैं। यह एंड्रायड में भी आसानी से मिलेगा। अगर फोन के आपरेटिंग सिस्टम में सुविधा है तो अन्य भाषा भी मिलेगी। इसके अलावा आप सार्वजनिक यूजर नाम के किसी भी यूजर के साथ समूह और चैनल में बांट कर आप थीम क्यूआर कोड भी बना स कते हैं। इसके लिए आपको यूजर के नाम के आगे नया क्यूआर कोड, आइकन बटन पर टैब करना होगा। इसके बाद अपने पसंद के पैटर्न चुन के उसको शेयर करना होगा।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com