सोशल मीडिया कंपनी मेटा की ओर से इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक और वाट्सऐप ऐप चलाए जाते हैं। ये सभी ऐप ऐसे हैं जो अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। इंस्टग्राम और फेसबुक दोनों ही स्टोरी, रील और वीडियो व फोटो डालने के लिए उपयोग में लाते हैं। जबकि वाट्सऐप का उपयोग मैसेंजिंग सर्विस के लिए होता है। ऐेसे में मेटा कंपनी के मार्क जकरबर्ग बता रहे हैं कि सबसे ज्यादा समय देने वाले ऐप से कैसे पैसे कमाएं। आइए जानते हैं।
मार्क जकरबर्ग ने दिया सुझाव
मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग की ओर से फेसबुक और इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं को जानकारी दी गई है। जकरबर्ग ने लोगों को पैसे कमाने का जरिया बताया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही ऐप में कई ऐसी चीजें हैं जिनके उपयोग से मेटावर्स के निर्माण में सहायता मिल सकती है। इसमें इंटरआपरेबल सब्सक्रिप्शन, फेसबुक स्टार्स, मोनेटाइजिंग रील शामिल है। यह उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर को अन्य प्लेटफार्म पर फेसबुक ग्रुप तक पहुंच प्रदान कर सकेगा।
यह हैं पांच तरीके
मार्क जकरबर्ग की ओर से बताया गया है कि फेसबुक स्टार्स नाम का फीचर उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है, खासकर वो जो इसमें कंटेंट बनाते हैं। इसके उपयोग से लोग रील, लाइव और वीडियो से कमाई कर सकते हैं। कंपनी कंटेंट बनाने वालों के लिए रील प्ले बोनस प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। यह क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम रील को फेसबुक पर क्रास पोस्ट करने और उनको मोनेटाइज करने की सुविधा देगी। जकरबर्ग ने बताया कि मेटा ने इंस्टाग्राम पर परीक्षण भी शुरू कर दिया है। इसमें सर्च और भुगतान भी क्रिएटर को किया जाएगा। यहां ब्रांड पार्टनरशिप के मौके भी मिलेंगे। कंपनी की ओर से एनएफटी डिस्प्ले के लिए ज्यादा क्रिएटर्स को समर्थन भी करेगी। यह जल्द ही फेसबुक पर आएगा।
GB Singh