Mi Flagship Days: Mi India की तरफ से आज यानी Mi Flagship Days का ऐलान किया गया है। जिसमें बेस्ट कीमत और ऑफर्स पर Mi और Redmi ब्रांडेड स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी की खरीददारी की जा सकेगी। कंपनी की तरफ से मेगा सेल ऑफर और एक्सक्लूसिव डील और डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहे हैं। Mi Flagship Days सेल का ऐलान 25 अगस्त से होगा, जो 27 अगस्त तक जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहक Mi.com और Mi Store ऐप से कई तरह की डील्स का लुत्फ उठा पाएंगे।
इन प्रोडक्ट पर मिलेगी भारी छूट
सेल में Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन को 5,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही ग्राहक Mi 11X, Mi 11X Pro, Mi 10T Pro, Mi 10T और Mi 10i पर 16,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा ग्राहक Reward Mi प्रोग्राम में शानदार तोहफे हासिल कर सकेंगे।
पाएं 3000 रुपये तक की छूट
सेल में Mi 11 Lite के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर 12,000 रुपये में खरीदने का मौका होगा। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये की छूट पर 11,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Mi 10i का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 3,000 रुपये की छूट पर 13,000 रुपये में आएगा। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,000 रुपये में आएगा।
Mi और Redmi ब्रांडेड स्मार्ट टीवी
Mi 32 4A, 32 HZ, 40HZ, 43 4X, 50 4X, 55 4X, Redmi 50, Redmi 55, Redmi 65 और 55 QD स्मार्ट टीवी की खरीद पर अधिकतम 4,000 रुपये की छूट और 1,000 रुपये का Reward Mi कूपन दिया गया है। इसी तह Mi इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100, Mi Smart LED बल्ब व्हाइट, Mi Router 4C जैसे प्रोडक्ट को भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका होगा।