घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने डुअल रियर कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन इवोक डुअल नोट Evok Dual Note लॉन्च किया है। इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। इस फोन की बिक्री मंगलवार की आधी रात से फ्लिपकार्ट से शुरू होगी।बिना मोबाइल के ऐसे करे LIVE STREAMING
Micromax Evok Dual Note
इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.0, मीडियाटेक का ऑक्टाकोर MT6750 प्रोसेसर है। यह फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरियंट में आएगा, हालांकि फिलहाल 3 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत का ही खुलासा हुआ है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 32 जीबी स्टोरेज, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, USB Type-C और 3.5mm का ऑडियो जैक फोन में 3000mAh की बैटरी और होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन के साथ आइडिया की ओर से 443 रुपये के रिचार्ज पर 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 3 महीने तक मिलेगी।