नई दिल्ली, माइक्रोमैक्स अपने नए स्मार्टफोन Micromax In 2c को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया माइक्रोमैक्स फोन Micromax In 2b से काफी मिलता-जुलता है, जिसे पिछले साल भारतीय पेश किया गया था। इस फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Micromax In 2c में ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन का मुकाबला Infinix Hot 11 2022, Realme C31 और Poco C3 से होगा।
Micromax In 2c की कीमत
भारत में Micromax In 2c के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये निर्धारित की गई है। बता दें कि कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर में इस फोन को केवल 7,499 रुपये की कीमत पर बेच रही है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की आधिकारिक साइट पर 1 मई से उपलब्ध होगा। Micromax In 2c को दो कलर ऑप्शंस- ब्राउन और सिल्वर में उपलब्ध होगा।
Micromax In 2c के स्पेसिफिकेशंस
Micromax In 2c में 6.52 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 263ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है। इसमें में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर भी मिलता है। वहीं अगर फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8MP का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, जो फेस ब्यूटी, नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट करता है।
Micromax In 2c में 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ V5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग या 50 घंटे का टॉकटाइम मिलता है।