स्मार्टफोन के बाजार में कभी माइक्रोमैक्स ने भी अधिकतम लोगों के हाथों तक अपनी पहुंच बना ली थी। उसके फोन बाजार में पसंद किए जा रहे थे और लोग खरीद रहे थे। लेकिन तकनीक के मामले में अन्य कंपनियों ने तेजी से काम किया तो माइक्रोफोन की मांग कम होती गई। लेकिन अब माइक्रोमैक्स फिर से अपना स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। यह काफी कम कीमत का है और इसमें फीचर भी काफी खास है। आइए जानते हैं।
क्या है दाम
माइक्रोमैक्स अपना जल्द ही स्मार्टफोन लांच करेगा। यह माइक्रोमैक्स इन2 के नाम से है और इसमें कैमरा, बैटरी से लेकर दाम तक की खासियत है। जिस हिसाब से इस फोन का दाम है उसी हिसाब से इसका डिजाइन और क्वालिटी है। यह इतने कम दाम में काफी अच्छी स्तर की बताई जा रही है। सोशल मीडिया में फोन की जानकारी सामने आई है। फोन की कीमत 11 हजार रुपए से कम बताई जा रही है।
क्या है खासियत
माइक्रोमैक्स इन2 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी और 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें 5000एमएएच की बैटरी भी होगी जो काफी लंबी चलेगी। इसकी स्क्रीन आईपीएस एलसीडी होगी। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 8 मेगापिक्सल तक होगा जिससे सेल्फी अच्छी आएगी। एंड्रायड11 ओेएस प्रीइंस्टाल्ड की भी उम्मीद है। यह 18वाट चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है। अभी इसके लांचिंग की घोषणा नहीं की गई है। इसकी बॉडी भी पॉली कार्बोनेट बॉडी होगी जो इसके दाम के अनुसार ही है। यह एचडी प्लस रिजाल्यूशन और 90एचजेड भी है। माइक्रोमैक्स फोन के लिए लोगों की दिलचस्पी नए फोन की झलक आने के बाद बढ़ती दिख रही है। हालांकि अभी इसकी लांचिंग तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन यह बाजार में चर्चा में बना हुआ है। लांचिंग की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यह फोन सर्च भी किया जा रहा है।
GB Singh