Microsoft ने सभी Windows यूजर्स को बिना किसी देरी के अपने सिस्टम को तुरंत अपडेट करने के लिए अलर्ट किया जारी

 माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने सभी Windows यूजर्स को बिना किसी देरी के अपने सिस्टम को तुरंत अपडेट करने के लिए एक अलर्ट जारी किया है। टेक दिग्गज ने Windows यूजर्स के लिए एक इंस्टेंट सिक्योरिटी अपडेट (Security Update) को पुश किया है| जो पिछले सप्ताह रिपोर्ट किए गए Print Nightmare सिक्योरिटी इशू को ठीक करता है। कंपनी के मुताबिक, अगर यूजर्स ने इस अपडेट नहीं किया तो उनके PC में हैकिंग या सिक्योरिटी का खतरा बन सकता है|

टेक दिग्गज ने कहा कि ये सिक्योरिटी अपडेट 6 जुलाई को शुरू किया गया था. जो CVE-2021-1675 बग से सुरक्षा देगा। इसके अलावा विंडोज प्रिंट स्पूलर सर्विस में मौजूद ‘प्रिंट नाइटमेयर’ बग को भी फिक्स कर दिया गया है, जिसे CVE-2021-34527 नाम दिया गया था।

प्रिंट स्पूलर सर्विस में आई खामी

कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा था, “Microsoft को रिमोट कोड एग्जीक्यूशन से जुड़ी खामी की जानकारी है और कंपनी इसकी जांच कर रही है। विंडोज प्रिंट स्पूलर (Windows Print Spooler) को प्रभावित करने वाली इस खामी को CVE-2021-34527 नंबर दिया गया है।” कंपनी ने कहा था कि इस बग को जल्द फिक्स किया जाएगा और अब इससे जुड़ा अपडेट रोल आउट किया गया है। प्रिंट स्पूलर सर्विस दरअसल एक सॉफ्टवेयर है, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को मिलता है।

Windows अपडेट: समस्या क्या थी?

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रिसर्चर ने पाया था विंडोज के Prints Nightmare में कुछ खामी है. इस वजह से हैकर्स इसका गलत फायदा उठा सकते हैं| रिमोट कोड एग्जीक्यूट कर सकते हैं. जिससे वो किसी प्रोग्राम को कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर सकते हैं| हालांकि, Microsoft ने मौजूदा खामी को नए सिक्योरिटी पैच की मदद से फिक्स कर दिया है।

हैकर्स उठा सकते थे फायदा

इस बग की मदद से हैकर्स किसी यूजर के सिस्टम को कंट्रोल या लॉक तक कर सकते थे। इसके अलावा वो नए अकाउंट्स भी एडमिन राइट के साथ बना सकते हैं| इससे किसी बड़े हैकिंग की घटना को अंजाम दिया जा सकता था. इस इश्यू के सामने आने के बाद Microsoft ने इस पर ध्यान दिया. कंपनी की ओर से बताया गया रिमोट कोड को तब एग्जीक्यूट किया जा सकता है जब Windows Print Spooler सही से काम नहीं करता है|

Microsoft ने फिक्स किया सिक्योरिटी पैच

 

नए सुरक्षा पैच के साथ, Microsoft ने इस समस्या को ठीक कर दिया है। अगर आप एक विंडो यूजर हैं, तो आपको अपने सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत अपने पीसी पर अपडेट इंस्टॉल करना होगा। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सभी विंडोज वर्जन सुरक्षित हैं और उन्हें अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करना चाहिए।

अगर आपको सिक्योरिटी अपडेट रिसीव नहीं हुआ है, तो आपको कुछ और समय तक के लिए इंतजार करना होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “विंडोज के समर्थित संस्करण जिनमें 6 जुलाई को सुरक्षा अपडेट उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें 6 जुलाई के तुरंत बाद अपडेट किया जाएगा।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com