उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो गया था, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी बीजेपी को अपना अगला अध्यक्ष मिल सकता है।
स्वतंत्र देव सिंह तीन साल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहेउनको 19 जुलाई 2019 को यह पद सौंपा गया था। वह बीजेपी के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष रहे जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया। यूपी में पूर्व सीएम कल्याण सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा सबसे लंबे वक्त तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. दोनों इस पोस्ट पर छह-छह साल तक रहे।
आपको बता दें कि इस समय स्वतंत्र देव सिंह यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं। पिछले कई दिनों से यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा जोरों पर है। ज्ञात हो कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से वह नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में लगी हुई है।