ऑस्टेलिया: बाल टैपरिंग के मामले से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर को बीते कुछ महीनों में जिंदगी का सबसे बुरा दौर देखना पड़ा। बॉल टैंपरिंग स्कैंडल में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद परिवार को भी मुसीबत झेलनी पड़ी। गुरुवार को वॉर्नर की पत्नी ने खुलासा किया कि बॉल टैंपरिंग विवाद के दौरान उनके परिवार पर कितनी बड़ी मुसीबत आ गई थी।
डेविड वॉनर्र की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने कहा कि बॉल से छेड़छाड़ विवाद के दौरान जब उनका परिवार डेविड वॉर्नर को लेकर चिंतित था उस दौरान भारी तनाव की वजह से उनका गर्भपात हो गया था। इसके एक दिन बाद वार्नर ने पूरे परिवार का मुस्कुराते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लंबा और भावुक मैसेज लिखा।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीने पूरे परिवार के लिए सबसे मुश्किल रहे पर कुछ भी हमें वो होने से नहीं रोक सकता जो हम हैं। केंडिस ने वीमंस वीकली को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब हमें पता चला कि हमारे साथ क्या हुआ है तो हम दोनों एक दूसरे से लिपटकर खूब रोए थे। वह उस भयावक क्रिकेट दौरे का दुखद समापन था।
इसके बाद वॉर्नर ने लिखा कि जब आप एक सपने को जी रहे होते हैं तो इसके उतार-चढ़ाव भी झेलने होते हैं। मैं बेहद खुशकिस्मत हूं और मेरी जिंदगी में तीन प्यारी लड़कियों का प्यार मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। केंडिस मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
पिछले दिनों में उन्होंने एक मांए पत्नी और दोस्त की भूमिका मजबूती से निभाईए जिसका मैं बेहद शुक्रगुजार हूं। वह पत्नी ही नहीं मेरी आत्मा का हिस्सा हैं। आपको बात दें कि अब वॉर्नर दंपति की जिंदगी पटरी पर लौट चुकी है।
पिछले दिनों वॉर्नर ने कहा था अब मेरी प्राथमिकता परिवार से जुड़े काम हैं। मसलन बच्चों को तैराकी सिखाना और जिम्नास्टिक कक्षाओं में ले जाना। मैं उन चीजों को मिस करता था जब बच्चे गेट पर दौड़ते हुए आते हैं और मम्मी और पापा बोलते हुए हमसे लिपटते हैं।