Mitchell Owen का यादगार T20I डेब्‍यू

बेन ड्वारहुई (4 विकेट) और डेब्‍यूटेंट मिचेल ओवन (50) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने सोमवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्‍टइंडीज को सात गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी।

किंग्‍सटन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करने वाली वेस्‍टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

कंगारू टीम की जीत के हीरो मिचेल ओवन रहे, जिन्‍होंने धांसू डेब्‍यू करते हुए केवल 27 गेंदों में 6 छक्‍के की मदद से 50 रन ठोके।

ग्रीन-ओवन ने जड़े अर्धशतक

190 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। जेसन होल्‍डर ने जैक फ्रेजर मैकगर्क (2) को जोसेफ के हाथों कैच आउट कराया। कप्‍तान मिचेल मार्श (24) ने शुरुआत हासिल की, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और जोसेफ की गेंद पर विकेटकीपर होप को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। जोश इंग्लिस (18) को हुसैन ने जोसेफ के हाथों की शोभा बनाया।

यहां से कैमरन ग्रीन (51) ने मोर्चा संभाला और केवल 26 गेंदों में दो चौके व पांच छक्‍के की मदद से अर्धशतक जमाया। ग्‍लेन मैक्‍सवेल (11) फ्लॉप रहे और मोती का शिकार बने। वहीं अपना डेब्‍यू मैच खेल रहे मिचेल ओवन ने यादगार प्रदर्शन किया और केवल 27 गेंदों में छह छक्‍के की मदद से 50 रन ठोके।

ऑस्‍ट्रेलिया की आसान जीत

मोती ने ग्रीन को होल्‍डर के हाथों कैच आउट कराया। जोसेफ ने ओवन की पारी का अंत किया, जिनका कैच होल्‍डर ने लपका। ऑस्‍ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। वेस्‍टइंडीज की तरफ से जेसन होल्‍डर, अल्‍जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती को दो-दो विकेट मिले। अकील हुसैन के खाते में एक विकेट आया।

वेस्‍टइंडीज की दमदार शुरुआत

इससे पहले वेस्‍टइंडीज के टॉप ऑर्डर ने दमदार प्रदर्शन किया। ब्रेंडन किंग (18) को कोनोली ने स्‍टंपिंग कराया। इसके बाद कप्‍तान शोई होप (55) और रोस्‍टन चेस (60) ने शानदार अर्धशतक जमाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। ओवन ने शाई होप जबकि ड्वारहुईस ने चेस की पारी का अंत किया।

बेन ड्वारहुईस की घातक गेंदबाजी

इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंदों में दो चौके और तीन छक्‍के की मदद से 38 रन बनाए। वेस्‍टइंडीज की टीम बड़े स्‍कोर की तरफ अग्रसर थी। मगर ड्वारहुईस ने शानदार स्‍पेल डाला और कैरेबियाई पारी लड़खड़ा गई।

रोवमैन पॉवेल (1) और आंद्रे रसेल (8) जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन लौटे। शेरफेन रदरफोर्ड और जेसन होल्‍डर खाता नहीं खोल सके। ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से बेन ड्वारहुईस ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट चटकाए। शॉन एबट, कूपर कोनोली, नाथन एलिस और मिचेल ओवन को एक-एक विकेट मिला।

वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को किंग्‍स्‍टन में ही खेला जाएगा। मेजबान टीम दमदार वापसी करके सीरीज बराबर करना चाहेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com