मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाअोमी ने अपने नए OS वर्जन MIUI10 को अपने स्मार्टफोन्स के लिए बाजार में जारी कर दिया है. आपको बता दें कि यह अपडेट शाओमी के कुछ ही मोबाइल के लिए अपडेट किया गया है. 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक MIUI 10 Beta Rom का ग्लोबल वेरिएंट Mi मिक्स 2S, Mi मिक्स 2, रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 5 प्रो और रेडमी S2 के लिए उपलब्ध कराया गया है. ज्ञात हो कि शाओमी ने हाल ही में Miui 10 के बारे में जानकारी दी थी और इसके साथ ही चीनी कंपनी शाओमी ने कहा था कि इसे जून के माह में इसे कुछ डिवाइस के लिए जारी किया जाएगा लेकिन इसे अब जून के दूसरे ही हफ्ते में लांच किया गया है.
बता दें कि इस अपडेट में बहुत से नए फीचर्स डाले गए हैं, जिनमें से एप्प वॉलेट में विश्व कप कार्ड है जहां MIUI10 यूजर्स फीफा विश्व कप 2018 से रिजल्ट, समाचार और उससे जुड़ी अन्य खबरें देख सकेंगे. इस के अलावा साथ ही इस अपडेट में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है, वो है इसमें आने वाला सिंगल-कैमरा पोट्रेट मोड यह नया फीचर सिंगल कैमरा स्मार्टफोन वाले यूजर्स को भी पोट्रेट मोड में पिक्चर्स क्लिक करने की सुविधा प्रदान करेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features