क्या फिर से महंगी हो जाएंगी देश में मोबाइल सेवाएं, जानिए

एक जमाना था जब सब चीजें सस्ती थीं लेकिन किसी से फोन पर बात करना सबसे महंगा। फिर एक जमाना आया जब लोगों को मोबाइल मिला लेकिन बात करना सबसे बस की बात नहीं थी। फिर आया वह समय सब अधिकतर चीजों के दाम आसमान छू रहे थे लेकिन लोगों से बात करना सबसे ज्यादा सस्ता था। लेकिन भारत में कम होती मोबाइल कंपनियों से घटती प्रतिस्पर्धा से शायद ये दिन जाने वाले हैं। क्योंकि आने वाले समय में मोबाइल कंपनियां फिर अपनी दरों को बढ़ा सकती हैं। पिछले दिनों भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इसके संकेत दिए हैं। क्या है पूरा मामला। आइए जानते हैं। 
33 फीसद बढ़ोतरी की संभावना
मोबाइल फोन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एयरटेल जल्द ही दाम बढ़ाने को लेकर अपने कदम की घोषणा कर सकती है। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने निवेशकों के साथ बातचीत में बताया है कि टेलीकॉम कंपनियों को इस क्षेत्र में व्यावहारिक बनाने के लिए सेवा दरों में बढ़ोतरी बहुत जरूरी हो गई है। साल के अंत तक करीब 33 फीसद की बढ़ोतरी हो सकती है। एयरटेल क्योंकि रिलायंस जियो के बाद दूसरी बड़ी कंपनी है उपभोक्ताओं के मामले में तो ऐसे में अब जियो के साथ आइडिया-वोडाफोन की ओर से दर बढ़ने की खबर जल्द ही मिल सकती है।

अभी 146 रुपए का मिल रहा राजस्व
एयरटेल को मौजूदा समय में अपने एक ग्राहक से औसतन 146 रुपए का राजस्व मिल रहा है। अगर कंपनी 33 फीसद दर बढ़ाती है तो इसे 200 रुपए तक ले जाएगी। इससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। वहीं, दूसरी ओर कंपनी की ओर से दर बढ़ाने की बात कहते हैं एयरटेल के शेयर भाव सोमवार को 4.25 फीसद चढ़ गए। हालांकि कंपनी की ओर से दाम में बढ़ोतरी की शुरुआत हो चुकी है। 84 दिन का पैक 400 रुपए की जगह 600 रुपए और 49 रुपए वाले मासिक प्लान के दाम अब 79 रुपए कर दिए गए हैं। मौजूदा समय में एयरटेल के पास 35 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहक हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी 21 हजार करोड़ रुपए जुटाकर टेलीकॉम इंक्रास्ट्रक्चर को विकसित करेगी। फाइबर ब्राडबैंड और डाटा सेंटर को बढ़ाया जाएगा। वहीं जल्द ही कंपनी 5जी सेवा भी शुरू करने की सोच रही है।

GB Sing

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com