क्रिकेट हमेशा से ही अनिश्चित खेलों में से एक रहा है। हालांकि ये खेल इतना अनिश्चित हो जाएगा कि आईसीयू में एडमिट खिलाड़ी को मैदान पर उतर कर खेलना पड़ जाएगा, ये आपने कभी नहीं सोचा होगा। कुछ ऐसा ही असल में हुआ है। तो चलिए जानते कि आखिर ये वाक्या किस खिलाड़ी के साथ में घटा है और कैसे।
पाकिस्तान हुआ वर्ल्ड कप से बाहर
बता दें कि बीते दिन पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया और इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। हालांकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हार गया और वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। बता दें कि आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से सेमीफाइनल में हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। बता दें कि पूरे टूर्नामेंंट में पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं हारा था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की सेमीफाइनल में ये पहली हार थी। हालांकि पाकिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो सेमीफाइनल में खेलने के लिए सीधे आईसीयू से मैदान पर उतरा था। आईसीयू से सीधे मैदान पर उतर कर धुआंधार पारी खेलने वाला खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान था।
ये भी पढ़ें- 150 किमी से ज्यादा तेज बाॅल डालने वाला टीम में शामिल, शामी-बुमराह रह गए
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2022 में इन पर होगी पैसों की बारिश, ये है इनकी खासियत
ये खिलाड़ी ICU से सीधे मैदान पर उतरा
बता दें कि सेमीफाइनल के दो दिन पहले रिजवान आईसीयू में एडमिट थे। हालांकि उन्होंने आईसीयू से बाहर आकर सीधे पाकिस्तान के लिए मैदान पर मैच खेलने के लिए उतरना अधिक जरुरी समझा। उनके टीम मेट्स ने उनके इस फैसले में उनका साथ दिया। बता दें कि उन्होंने आईसीयू से सीधे मैदान पर उतर कर धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 52 गेदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके इस जज्बे को खिलाड़ी सलाम कर रहे हैं। भले ही पाकिस्तान सेमीफाइनल में टूर्नामेंट से बाहर हो गया हो पर रिजवान के खेल की और हिम्मत की काफी तारीफ हो रही है। वे किसी योद्धा से कम नहीं हैं। बता दें कि 9 नवंबर को रिजवान के सीने में गंभीर संक्रमण हो गया था इसकी वजह से वे आईसीयू में एडमिट थे। बता दे रिज़वान ने ही भारत के खिलाफ हुए मैच में विजय पारी खेली थी।
ऋषभ वर्मा