मोहम्मद आमिर को उन्हीं की टीम के इस खिलाड़ी ने कहा धोखेबाज

एक ओर शोएब मलिक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भांडा फोड़ दिया है। उनके मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में नेपोटिज्म एग्जिस्ट करता है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान छोड़ कर इंग्लैंड की नागरिकता के लिए अप्लाई किया है। इसे लेकर उन्हें कुछ लोग गद्दार भी समझ रहे हैं। मोहम्मद आमिर ने कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सूत्रों की मानें तो इंग्लैंड की नागरिकता उन्हें जल्द ही मिलने भी वाली है। बता दें कि अगर आमिर को इंग्लैंड की नागरिकता मिल जाती है तो वो आईपीएल में खेलने के लिए योग्य रहेंगे।

तेज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने मामले पर रखी राय

मोहम्मद आमिर के आईपीएल खेलने के मामले पर कई न्यूज चैनल खास खबरें चला रहे हैं। ऐसे में एक न्यूज चैनल ने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया से इस मामले पर उनकी राय ली और तो खिलाड़ी ने कहा, ‘अभी उसका ये कहना कि मैं रिटायरमेंट ले रहा हूं। मुझे ये मैनेजमेंट ठीक नहीं लगता है मुझे इसके साथ नहीं खेलना। ठीक है हर किसी का अपना ओपीनियन होता है। किसी भी दश में जाने के लिए वहां रहने के लिए किसी भी लीग में खेलने के लिए, उसकी पत्नी वहां की है वह वहां रहेगा इस पर एतराज नहीं है।’

‘उन्हें देश के प्रति इमानदारी दिखानी चाहिए थी’

उन्होंने आगे कहा, ’एतराज इस पर है कि पीसीबी ने उस पर इनवेस्टमेंट की और इतना बड़ा धब्बा लगने के बाद उसे दोबारा खिलाया फिर उसी ने आकर आंख दिखाना शुरु कर दी। इससे बढ़िया तो पीसीबी को उन लड़कों को सपोर्ट करने के बारे में सोचना चाहिए था जो अपने देश के लिए और क्रिकेट के लिए ईमानदार तो हैं। उसके इंग्लैंड मं रहने और आईपीएल खेलने से मुझे कोई दिक्क्त नहीं है पर जो इज्जत पाकिस्तान क्रिकेट से उसे मिली है वो काफी खिलाड़ियों को नहीं मिली है। आमिर खुशनसीब थे।’

अपना रवैया बदलें, टीम को दे रहे हैं धोखा’

उन्होंने बात करते हुए और आगे कहा, ‘मैं ये मानता हूं कि मोहम्मद आमिर को सबसे पहले अपना रवैया पूरी तरह से बदलना चाहिए। वो पाकिस्तान की आवाम और उन खिलाड़ियों को धोखा दे रहा है जिन्होंने स्पाॅट फिक्सिंग मामले से इन्हें निकालने में मदद की थी। पीसीबी ने आमिर की अपनी सीमाओं के पार जाकर मदद की थी। इसमें नजम सेठी का अहम किरदार था। जब इंग्लैंड में जेल हो जाती है तो आप वहां जा नहीं सकते हैं, ट्रैवल नहीं कर सकते हैं।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com