Monsoon Session: 18 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र, हंगामे के हैं आसार!

नई दिल्ली: इस बार संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ़ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में यह सिफारिश की। राष्ट्रपति अब आधिकारिक तौर पर सत्र बुलाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों से कहा कि सत्र में लगभग 18 कामकाजी दिन होंगे।


इस मॉनसून सत्र में सरकार की कोशिश कुछ महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा और पास कराने को लेकर होगी। दूसरी तरफ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए सभी विपक्षी दल भी पूरी तैयारी के साथ केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।

इस सत्र में कुल 18 वर्किंग डे होंगे इस दौरान ओबीसी के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्ज का बिलए तीन तलाक बिल जैसे महत्वपूर्ण बिल पर देश की नजर रहेगी। इससे पहले बजट सत्र बहुत हंगामेदार रहा था और ठीक से सदन का कामकाज नहीं चल पाया था।

बजट सत्र में हंगामे के कारण कई महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए थे। पेट्रोल.डीजल की कीमतोंए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com