आमतौर पर आपने जरूर देखा होगा कि कुछ लोग बेवजह ही बड़बड़ाना या लड़ना शुरू कर देते हैं और आपस में बैर बढ़ा लेते हैं पर क्या आप जानते हैं ऐसा यह क्यों कर रहे हैं। दरअसल कुछ राशियों की योग भी होते हैं और राशि चक्र के अनुसार कुछ राशियां लड़ाकू भी होती हैं पर उनकी पहचान कैसे करें ये भी हम आपको बता रहे हैं।
मेष राशि
राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि सबसे ज्यादा लड़ाका होती है बात बात पर गुस्सा करते हैं मंगल इनका स्वामी होता है और मंगल लाल होता है जो कि क्रोध को भी इंगित करता है। मेष राशि के जातक रोधी होते हैं और बात बात पर गुस्सा करने वाले होते हैं इनसे हर कोई डरता है और बचकर रहने की कोशिश करता है।
वृश्चिक राशि
वैसे तो वृश्चिक राशि के जातक जल्दी से किसी से बोलते नहीं पर इनके गुस्से का जो भी भागीदार हो जाए वही जानता है कि यह कितने गुस्सैल होते हैं। एक प्रकाश अगर कहे तो अगर कोई ऐसी बात ना हो जिससे कि इनका क्रोध का पारा हाई हो जाए तब तक यह शांत रहते हैं लेकिन जैसे ही नाराज हो गए तो कोई भी इन्हें ना तो मना सकता है और ना ही इनके गुस्से को कोई शांत कर सकता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातक मन के अच्छे होते हैं लेकिन यह दूसरों के लिए अपने आप को बुरा बना लेते हैं क्योंकि यह दूसरों पर खुद से ज्यादा विश्वास कर लेते हैं और यही कारण होता है कि सामने वाला इनके विश्वास को तार-तार कर इन को बुरा बना देता है। तुला राशि के जातक क्रोधी होते हैं लेकिन मन के बड़े शांत होते हैं और दयालु भी होते हैं जैसे ही इनका क्रोध शांत होता है तो यह फिर से अपने शो में स्वरूप में आ जाते हैं और सब कुछ जो क्रोध के वशीभूत होकर कहां है उसे भूलाकर पैसे नॉर्मल हो जाते हैं।
कुंभ राशि के जातक
कुंभ राशि के जातक क्रोधी होते हैं यह जब गुस्से में होते हैं तो इन्हें खुद नहीं पता होता कि यह क्या कर रहे हैं और क्रोध के वशीभूत होकर यह अपना काम खुद भी कर लेते हैं और दूसरों से रिश्ते खराब कर लेते हैं। तो ऐसे में कुंभ राशि के जातकों से बचने के लिए एक ही उपाय है कि आप इन से जवाबदेही ना करें अगर आपने उनको जवाब दिया तो इनका क्रोध का पारा और भी हाई हो सकता है और गुस्से में आकर यह कोई भी कदम उठा सकते हैं।