ऐसे शुरू कर सकते हैं कारोबार
मदर डेयरी कंपनी कई तरह के उत्पाद बनाती है। बाजार में आपको दूध के साथ कंपनी का दही, पनीर, घी, मक्खन, मट्ठा और अन्य दूध से निर्मित उत्पाद मिलते हैं। इसकी फ्रें चाइजी लेकर कारोबार शुरू कर सकते हैं और हर महीना अच्छा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको www.motherdairy.com पर जाना होगा। इसके अलावा आप कंपनी के ए-3 सेक्टर 1 नोएडा स्थित कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। आप 120-4399500 या फिर 4399501 पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
कैसे कमाएंगे कारोबार में लाभ
मदर डेयरी कंपनी के देश् में 2500 खुदरा आउटलेट हैं। आप आइस्क्रीम की भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं ताकि आइसक्रीम पार्लर खोल सकें। इसके लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं। यह निवेश आपके अच्छे लोकेशन के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकता है। अगर जमीन है तो निवेश भी कम हो सकता है। हालांकि आप इसके लिए पांच से 10 लाख रुपए खर्चकर कारोबार शुरू कर सकते हैं। साथ ही ब्रांड के शुल्क के तौर पर 50 हजार रुपए भी देने होंगे। साथ ही मदर डेयरी अपनी फ्रेंचाइजी को भी प्रमोट करेगी।
फ्रेंचाइजी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाणपत्र, बिजली का बिल, बैंक खाता, ईमेल आइडी, फोन नंबर और संपत्ति के कागज के साथ एनओसी प्रमाणपत्र भी देना होगा। निवेश करने के बाद आप फ्रेंचाइजी लेते ही आपको पहले साल में 30 फीसद रिटर्न मिल जाएगा। इसके बाद आप हर महीने आप 50 हजार से एक लाख रुपए आसानी से कमा सकेंगे।
GB Singh