स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपने नए हैंडसेट Moto G Play (2021) पर काम कर रही है। इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत और फीचर को लेकर कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब इस डिवाइस को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। इससे पहले मोटो जी प्ले 2021 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। 
माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिपस्टर TTechinical ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि Moto G Play (2021) स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 460 प्रोसेसर, 3GB रैम दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल होगा। वहीं, मोटो जी प्ले 2021 एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Moto G Play (2021) की तस्वीर को देखें तो यह अगामी डिवाइस नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही इसमें मोटे बेजल दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन होंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह फोटो Moto G Play (2021) की है या फिर इसके प्लेसहोल्डर की।
Moto G Play (2021) की संभावित कीमत
मोटोरोला ने अभी तक Moto G Play (2021) की कीमत और लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है और इसे अगले साल ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है।
Moto G 5G
आपको बता दें कि मोटोरोला ने नवंबर के अंत में Moto G 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G 5G एंड्राइड 10 पर काम करेगा। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। Moto G 5G में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 750G SoC का सपोर्ट दिया दिया गया है। Moto G 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.7 होगा। वही 8MP का सेकेंड्री वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। इसका फील्ड ऑफ व्यू 118 डिग्री होगा। फोन में 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर साइज के साथ आएगा। Moto G 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features