स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना मोटो जेड2 फोर्स स्मार्टफोन लांच किया था. कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी है. इस स्मार्टफोन पर आपको आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट या डेबिड कार्ड से खरीद पर 2,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की खासबात है इसका 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप. साथ ही इस स्मार्टफोन के साथ टर्बो पावर मोड़ भी पेश किया गया है. कंपनी ने इंडियन यूजर्स के लिए मोटो जेड2 फोर्स के साथ मोटो टर्बो पावर मॉड सिर्फ 1 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसमें आपको 3490mAh की बैटरी दी गई है.
अगर आप इस मोड़ का इस्तेमाल करते है तो आपके बैटरी की पावर 6220 एमएएच हो जाएगी. हालांकि इस मॉड की असल कीमत 5,999 रुपये है लेकिन इसे मात्र एक रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है. Moto Z2 Force के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इस फोन में मेटल बॉडी, 5.5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.1, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6GB की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, NFC, GPS/A-जीपीएस जैसे फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2730mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. मोटोरोला ने इसे 34,999 रुपये की कीमत पर पेश किया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features