नई दिल्ली, मोटोरोला (Motorola) के किफायती 5G स्मार्टफोन मोटो जी51 (Moto G51) की आज यानी 16 दिसंबर को भारत में पहली सेल है। इस सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी। इस फोन पर आकर्षक ऑफर से लेकर बंपर डील तक मिलेंगी। मोटो जी51 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एचडी प्लस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 480 प्रो चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Moto G51 5G की कीमत
मोटो जी 51 स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यह डिवाइस ब्राइट सिल्वर और इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Moto G51 5G पर मिलने वाली डील
मोटो जी51 स्मार्टफोन पर एसबीआई की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट पे से पेमेंट करने पर 100 रुपये की छूट मिलेगी। इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को 520 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
Moto G51 5G की स्पेसिफिकेशन
मोटो जी51 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी
मोटो जी51 स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है, जो 20 वॉट रैपिड चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।