Motorola ने अपने बजट स्मार्टफोन Moto E40 को भारत में किया लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, Moto E40 Launch: Motorola ने अपने बजट स्मार्टफोन Moto E40 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। फोन की बिक्री 17 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Moto E40 स्मार्टफोन में बेस्ट-इन क्लास 48MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। साथ ही फोन 90Hz पंचहोल डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन दो कलर ऑप्शन pink Clay और Carbon Gray में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Moto E40 स्मार्टफोन में एक 6.5 इंच की HD+ IPS LCD दी गई है। फोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट दिया गया है। Moto E40 में 400nits स्क्रीन ब्राइटनेस दिया गया है। Moto E40 स्मार्टफोन में एक 1.8 GHz Octa-Core Unisoc T700 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस को 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

Moto E40 बैटरी 

Moto E40 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के बॉटम में एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। Moto E40 स्मार्टफोन सिंगल चार्जिंग में दो दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है। Moto E40 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जो क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP माइक्रो विजन कैमरा दिया गया है।

Moto E40 की थिकनेस और वजन

Moto E40 स्मार्टफोन एंड्राइड 11-बेस्ड MyUX आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। फोन में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा। फोन एक डेडिकेटेड Google Assistant सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का वजन 198 ग्राम होगा। जबकि फोन की थिकनेस 9.1mm होगी। फोन को IP52 वाटर रेसस्टेंट सपोर्ट दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com