मोटोरोला जब भी अपने नए फोन को लांच करता है तो उसकी स्टाइल और खूबी की लोग जमकर तारीफ करते हैं, लेकिन खरीदार मिलना कठिन होता है। रिव्यू पर भी लोगों की कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखती है। लेकिन इस बार जो स्मार्टफोन मोटोरोला की ओर से लांच किया गया है वह काफी खास है। उस पर लोग ऐसे टूट पड़े हैं कि दस मिनट के अंदर ही दस हजार से ज्यादा यूनिट बिक कई है। यह फोन कई जगह स्टाक के बाहर हो गया। आखिर क्या है ऐसा इस फोन में आइए जानते हैं।
मोटोरोला एज30 चैम्पियन एडीशन
मोटोरोला का यह फोन 28 मार्च को ही बाजार में उतारा गया है। हालांकि इस फोन ने अभी चीन में ही अपने आपको लोगों के सामने पेश किया है और वहां आते ही लोगों ने जबरदस्त खरीदारी इस फोन कि की है। लेनोवो चीन के मोबाइल कंपनी है और मोटोरोला उसी कंपनी का ब्रांड है। मोटोरोला के इस फोन ने काफी अच्छा प्रदर्शन बिक्री के मामले में किया है। यह काफी बिक रहा है। अभी भी इसके बिकने के आसार अच्छे हैं।
क्या हैं खूबियां
इस फोन को लेकर जो लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता है वह है इसकी खूबी को लेकर। लोगों का यही प्रश्न है कि आखिर इसमें ऐसा क्या है। यह बता दें कि यह सूपअप वर्जन है जो 21 दिसंबर को ही लांच हुआ था। यह आपको 12जीबी एलपीडीडीआर5 रैम के साथ मिलता है और 512जीीब यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलता है। यह वैनिला मॉडल की तरह है और मेमोरी कंफिगरेशन भी है। यह चीजें लोगों को पसंद आ रही हैं। वहीं, इसके दाम की बात की जाए तो यह काफी सस्ता है। चीन में यह 2499 युआन और भारत में यह 30 हजार रुपए के बराबर है। यह क्वालकाम स्नैपड्रेगन 888 प्लस के साथ है। इसमें 6.8 इंच की एलसीडी स्क्रीन है। इसका कैमरा भी काफी अच्छा है और फोटोग्राफी करने वालों के लिए यह बढ़िया है। 5000 एमएएच की बैटरी के साथ ही फास्ट चार्जिंग हैं। अभी भारत में यह कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
GB Singh