मोटोरोला का नया फोन करेगा आकर्षित, जानिए खासियत

मोटोरोला के फोन की अपनी ही खासियत है। यह फोन लोगों के बीच लोकप्रिय है, इसलिए समय-समय पर कंपनी की ओरसे नए फीचर के साथ स्मार्टफोन लांच किया जाता है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मोटोरोला अपना एक नया फोन लांच करने वाला है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसकी खासियत बाजार में लीक हो गई है। फोन की स्क्रीन से लेकर बैटरी और कैमरा भी काफी अच्छा है। आइए जानते हैं इसकी खासियत।

कब होगा लांच
मोटोरोला का मोटो जी22 स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में आने की सूचना है। इस फोन के कुछ खास विशेषताएं हैं जिससे यह लोगों के बीच अपनी जगह बना सकता है। स्मार्टफोन को लेकर अभी जो जानकारी सामने आई है उसमें चार रंगों का भी विकल्प लोगों को दिख रहा है। मीडिया में भी फोन की जानकारी सामने आ रही है। फोन को जल्द ही लांच किया जा सकता है।

मोटोरोला की क्या है खासियत
मोटो जी22 की स्क्रीन काफी बड़ी बताई जा रही है। यह 6.53 इंच की हो सकती है और ओएलईडी डिस्प्ले होगा। यह 720 गुना 1600 पिक्सल का होगा और एचडी के साथ ही रिज्याल्यूशन में बेहतर होगा। एक पंच होल और मोटी चिन भी इसमें है। मोटो में 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी लगा है और वीडियो रिकार्डिंग के लिए एफएचडी रेज्योल्यूशन है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रालेंस से युक्त है। साथ ही यह 4जीबी रैम के साथ और 64जीबी स्टोरेज की क्षमता के साथ ओगा। इसमें एक कार्ड स्लाट भी मिलेगा। यह सुरक्षा के लिए भी आपको फिंगरप्रिंट रीडर देगा। बैटरी के मामले में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ यह 10वाट का चार्जिंग सपोर्ट भी देगा। यह 5जी को सपोर्ट करेगा जिससे कनेक्टिविटी के मामले में भविष्य के लिए तैयार रहेगा। अभी इसकी कीमत के बारे में भी पर्दा नहीं उठाया गया है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com