मोटोरोला की ओर से पेश किए गए तमाम स्मार्टफोन बाजार में लांच होने के बाद उनकी जानकारी सामने आती है। हालांकि मोटो के फोन दिखने में जितने जबरदस्त होते हैं और फीचर अच्छे होते हैं उतना उसके परफेक्टनेस को लेकर हमेशा शिकायत सुनने को मिलती है। अभी मोटो ने नया स्मार्टफोन लांच किया है। यह फोन लांच होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। यह 5जी फोन है जो काफी अच्छे फीचर के साथ आता है। आइए जानते हैं।
कितना खास है मोटो का नया फोन
मोटोरोला मोटो जी 5जी के बारे में पता चला रहा है कि यह एक नया मिड रेंज फोन हो सकता है। अभी लोगों के हाथ में आने तक फोन में कई खूबियां दिखेंगी। फोन आस्टिन है जो बाजार में जल्द ही आएगा। यह आस्टिन फोन मोटो जी 5जी फोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 759जी की संचालित मोटोजी 5जी से ज्यादा दम होगा।
स्मार्टफोन के फीचर कमाल
मोटोरोला का मोटोजी 5जी में डिस्प्ले से लेकर उसके फीचर तक में खासियत ही खासियत दिखती है। जहां यह 5जी मॉडल होने के साथ ही 6.6 इंच का डिस्प्ले भी मिलता है। वहीं यह मोटी चिन और पंच होल डिस्प्ले के साथ मिलेगा। इसमें पीछे के हिस्से में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो ट्रिपल कैमरा होगा। वहीं एक माइक्रोफोन भी उपलब्ध होगा। जहां कई फोन ने अपने यहां हेडफोन जैक देना बंद कर दिया है वहीं मोटो में अभी यह सुविधा घटाई नहीं गई है। इसमें सिम स्लाट बायीं ओर मिलेगा। साथ ही स्पीकर ग्रिल बी है। यह 4जीबी रैम के साथ आएगा। इसमें कैमरा क्वालिटी बेस्ट बताई जा रही है। मोटोरोला के नए स्मार्टफोन को अभी तक लांच करने की तिथि की कोई घोषणा नहीं की गई है। साथ ही कीमत के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि यह फोन जल्द ही लांच हो सकता है।
GB Singh