खरगोन: एमपी के खरगोन में 40 फीट ऊंचे नर्मदा पुल से छलांग लगाने वाले शख्स का शव बरामद हुआ। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। मरने से पहले शख्स ने स्वयं का वीडियो बनाया तथा तलाक लेने वाली बीव समेत ससुराल वालों पर एक करोड़ रुपये मांगने का इल्जाम लगाया। पुलिस इस केस की तहकीकात में जुटी हुई है। डिप्टी रेंजर पिता ने बेटे की पत्नी तथा ससुराल वालों पर प्रताड़ना के इल्जाम लगाए तथा बेटे के मरने से पहले बनाये वीडियो का जिक्र किया। जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बड़वाह के नर्मदा पुल से छलांग लगाकर खुदखुशी करने वाले डिप्टी रेंजर के बेटे अजय द्विवेदी का शव ग्राम मुरल्ला के समीप नर्मदा नदी में तैरता हुआ प्राप्त हुआ।
बृहस्पतिवार को दोपहर में रीवा निवासी अजय द्विवेदी इंदौर से स्कूटी पर अपने साथी के साथ ओमकारेश्वर जा रहा था। इसी के चलते नर्मदा पुल से उसने छलांग लगाई थी। तीन दिनों से गोताखोर सुनील केवट की टीम तलाश में जुटी थी। शनिवार को मुरल्ला नर्मदा नदी में तैरते हुए शव को देख लोगों ने तहरीर दी। गोताखोरों ने पहुंच कर उसे बाहर निकाला तो अजय द्विवेदी के नाम से पुष्टि हुई। तहरीर प्राप्त होते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता प्रमोद द्विवेदी बेटे के शव से लिपटकर रोने लगे।
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बड़वाह शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया। मृतक अजय के पिता प्रमोद द्विवेदी रीवा जिले के सिरमौर में डिप्टी रेंजर हैं। उन्होंने इल्जाम लगाते हुए बेटे अजय के ससुराल वालों ने अजय तथा हमारे खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करा दिया है तथा रुपयों के लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था। इसकी वजह से बेटे ने खुदखुशी की है। पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features