कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 6 जून मंदसौर गोलीकांड की बरसी के दिन यहां एक सभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन ने सभा के लिए अनुमति दे दी है। यह मल्हारगढ़ के अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय खोखरा, पिपल्यामंडी खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राहुल की सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। उधर प्रशासन मंदसौर गोलीकांड की बरसी को लेकर भी अलर्ट है। प्रशासनिक अधिकारी लोगों से मिल रहे हैं। पंक्चर की दुकानों से पुराने टॉयर भी हटा दिए गए है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features