मध्य प्रदेश के नीमच में एक शख्स कुंए में जा गिरा कथित रूप से वह शख्स एक घर में चोरी करने आया था और इलाके में मौजूद पुलिस की गाड़ी को देखकर वहां से भागने लगा और इसी सब के बीच वह एक कुंए में जा गिरा।
सीधे इंटरव्यू से INDIAN NAVY में मिले नौकरी, 1 लाख सैलरी, जल्द करे आवेदन
जिस शख्स को चोर बताया जा रहा है उसका नाम कमलेश है। कथित रूप से वह इलाके में मौजूद माता मंदिर के पास चोरी करने गया था। पुलिस ने गांववालों की मदद से चोर को निकाला और उसे पकड़कर थाने ले गए।
चोर के कुंए में गिरने के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी क्योंकि गांववाले उसे देखना चाहते थे। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू किया।
शख्स वहां पहले भी चोरी करने आता रहा है या नहीं इस बारे में फिलहाल पता नहीं लग सका है, चोर को छोड़ दिया गया या नहीं इसकी भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features