MP: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लगी भीषण आग, चार नवजात बच्चों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सोमवार रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. आग कमला नेहरू बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित चिल्ड्रन वार्ड में लगी, जहां 40 बच्चे भर्ती थे.

तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

हमीदिया अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में रात करीब 9 बजे आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद रात साढ़े 12 बजे फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया.

मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग भी देर रात मौके पर पहुंचे और बताया कि चिल्ड्रन वार्ड में 40 बच्चे भर्ती थे, जिनमें 36 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 4 बच्चों को नहीं बचाया जा सका. मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.’

सीएम शिवराज सिंह ने दिए जांच के आदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है. बचाव कार्य तेजी से हुआ. घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘बच्चों का असमय दुनिया से जाना बेहद असहनीय पीड़ा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं. इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो, यही मेरी कामना है. ।। ॐ शांति ।।’

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com