भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रहे संशय को खत्म करते हुए कहा कि इस स्टार ने अभी अपना ‘आधा भी प्रदर्शन’ नहीं किया है और वह इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए टीम की योजनाओं में पूरी तरह से शामिल हैं। धोनी श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार फार्म में हैं, उन्होंने पिछली तीन पारियों में नाबाद 45, 67 और 49 रन की पारी खेली, जिसमें से एक उन्होंने गुरूवार को अपने 300वें वनडे मैच में खेली। शास्त्री ने कहा कि 2019 विश्व कप से पहले भारत प्रयोग करने और रोटेशन की नीति अपना रहा है, लेकिन 36 वर्षीय धोनी इस योजना में बरकरार हैं।

ये भी पढ़े: #बड़ी खबर: कैबिनेट में ये नए चेहरे होंगे शामिल, कुछ देर में राष्ट्रपति भवन में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह
शास्त्री ने कहा, ‘‘एमएस धोनी का टीम पर काफी ज्यादा प्रभाव है। वह ड्रेसिंग रूम में ‘लिविंग लीजेंड’ है और खेल के महान खिलाड़ी हैं। वह किसी भी तरीके से या किसी भी तरह से खेल में खत्म नहीं हुआ है यहां तक कि उसने अपना आधा खेल भी नहीं खेला है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी को ऐसा लगता है तो वे गलत हैं। अभी उन्हें कई हैरानी भरी चीजें देखने को मिलेंगी। यह खिलाड़ी अभी उन्हें काफी कुछ दिखाएगा।’’ मुख्य कोच ने कहा कि धोनी कुछ हद तक देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बने रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आप खिलाड़ियों का चयन कैसे करते हो? जब वे अच्छा करते हैं और धोनी देश का सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों का विकेटकीपर हैं।+
ये भी पढ़े: BigBreaking: आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, अब गुजरात में चुनाव लड़ने का लिया फैसला और…
उनके बल्लेबाजी आंकड़ों को छोड़ भी दो, आपको इसके अलावा क्या चाहिए। सिर्फ इसलिये कि वह इतने वर्षों तक खेल चुका है, आप उसकी जगह किसी को लाने के बारे में सोच रहे हो? ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह देश में सर्वश्रेष्ठ है। क्या आप सुनील गावस्कर की जगह किसी को लाना चाहते जब वह 36 वर्ष के थे या फिर सचिन तेंदुलकर को हटाना चाहते जब वह 36 साल के थे? धोनी अब भी अपने काम में सर्वश्रेष्ठ है, इसलिये इस तरह की बातों पर सोचने की भी क्या जरूरत है? ’’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features