इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के लिए सभी टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए महेंद्र सिंह धौनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है, जहां वे तूफानी अंदाज में नजर आए हैं। एमएस धौनी ने अपनी ही टीम के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं और उनके खिलाफ लंबे-लंबे शॉट लगाए। इसका वीडियो खुद सीएसके ने शेयर किया है।
IPL 2020 में असफल होने के बाद कप्तान एमएस धौनी समेत सभी खिलाड़ी चेन्नई में एकजुट हुए हैं और अभ्यास शुरू कर दिया है। यूएई में खेले गए आइपीएल में धौनी की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में अब टीम चाहेगी कि भारत में होने वाले आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया जाए और मुकाबले जीते जाएं। एमएस धौनी के साथ अंबाती रायुडू और कई घरेलू क्रिकेटर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
सीएसके मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को आइपीएल 2021 का अपना पहला मैच खेलेगी। संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल के सत्र में सातवें स्थान पर रही चेन्नई सुपर किंग्स इस बार बेहतर दिख रही है, क्योंकि इस बार सुरेश रैना की वापसी हो गई, जबकि कुछ अन्य खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। आइपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका बना था, जब टीम पिछले साल प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार श्रीलंका के ये दो युवा गेंदबाजों को रिजर्व के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। महीश थीकशाना और मथीशा पथिराना के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ी CSK के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो गए हैं और पाथिराना बहुत से लोगों का ध्यान केंद्रित करेंगे। पथिराना को नया मलिंगा माना जा रहा है, क्योंकि उनका एक्शन और गति लगभग मलिंगा के जैसी है। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का स्लिंग एक्शन है।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1370054201707954179?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1370054201707954179%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-ms-dhoni-strikes-on-csk-bowlers-in-nets-watch-video-here-21455014.html